पूरे विश्व मे कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।सभी देश कोरोना के कारण लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं। अभी तक कोई भी देश कोरोना से लड़ने के लिए कोई हथियार नही बना पाया। सभी देश लगातार कोरोना से लड़ने के लिए वेक्सीन बनाने में लगे हुए हैं।
लेकिन इसी बीच World Health Organization ने एक ऐसी बात कही है जो डरा देने वाली है।ये बात सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां, WHO ने ये बड़ा बयान देते हुए कहा है कि शायद कोरोना वायरस कभी खत्म नहीं हो. जी हां, डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी एक्सपर्ट डॉ. माइक रयान ने बुधवार को एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में यह हैरान कर देने वाली बात बताई है।
साथ ही WHO ने कहा है कि एचआईवी की तरह इसका वजूद हमेशा के लिए बना रह सकता है. हालांकि रयान ने यह भी बताया कि ऐसी उम्मीद है कि इसका टीका जल्द ही आएगा. लेकिन इसे बड़ी मात्रा में बनाने और दुनियाभर में उपलब्ध करवाने में काफी समय लग सकता है।
लेकिन अब समय आ गया है कि दुनियाभर में लोगों को कोरोना के साथ जीना सीखना ही होगा. साथ ही रयान ने यह भी कहा है कि यह अनुमान लगाना बेहद मुश्किल होगा कि कब हम कोरोना से जंग पूरी तरह से जीत पाएंगे।