बिहार के खगड़िया जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है। जी हाँ, आपको बता दें कि खगड़िया जिले में 1 महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया है। देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।
कोरोना मरीजों की संख्या देश मे 21000 के पार पहुंच चुकी है। वहीं बिहार की बात करें तो बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या इस केस को मिलाकर यह रिपोर्ट लिखे जाने तक 148 है। जिनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि खगड़िया से विधायक पूनम देवी ने भी की है।
आपको बता दें कि जिले में अब तक कोई केस नहीं था। यह पहला केस पाया गया है। अब लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है और सोशल डिस्टनसिंग का पालन भी करना होगा। जिससे लोग इस महामारी से बच सकें। कोरोना संक्रमित महिला से जुड़े लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है।