स्वर्गीय कलाकार सुशांत सिंह की रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘दिल बेचारा’ की स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार+ पर 24 जुलाई से शुरू होगी।
डिज्नी हॉटस्टार+ के ट्विटर अकाउंट पर फिल्म रिलीज़ का ट्वीट किया गया। ‘दिल बेचारा’ की स्ट्रॉमिंग मुफ्त होगी यानी फिल्म देखने के लिए किसी को भी किसी भी प्रकार कोई फीस देने की ज़रूरत नहीं होगी।
दिल बेचारा, बतौर कास्टिंग डायरेक्टर, ‘मुकेश छाबड़ा’ की पेहली फिल्म थी और वह सुशांत के करीबी दोस्त भी थे। अभिनेत्री संजना संघी ने भी ‘दिल बेचारा’ के साथ बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था।
‘दिल बेचारा’, 2014 में बानी हॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा, ‘ द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ की ऑफिशल रीमेक है। फिल्म ‘फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ जॉन ग्रीन द्वारा लिखित उसी नाम की एक नॉवेल पर आधारित है।