मनेर विधानसभा क्षेत्र काफी दिलचस्प और रोमांचक मोड़ पर आ रहा है | भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा वैश्य समाज व दलित एवं पिछड़े वर्ग को अनदेखी की सजा भाजपा तथा अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को झेलनी पड़ सकती है |
आज हम चर्चा करेंगे मनेर विधानसभा की विधान सभा की जिसमें अधिकतर वोट मतदाता वैश्य व अति पिछड़ा समाज से आते हैं |
पहली पसंद निर्दलीय प्रत्याशी जीवन कुमार हो रहे हैं इसका प्रमुख कारण इनके द्वारा किए गए समाज में गरीब, अमीर व सभी जातियों में विशेषकर युवा वर्ग इन से काफी प्रभावित हैं | विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही इनकी पत्नी जिला पार्षद भी हैं और पटना जिला परिषद सदस्य भी हैं |
मनेर विधानसभा के मुख्य रूप से इससे समाज अति पिछड़ा समाज एवं कई यादव वर्ग के कार्यकर्ता हुआ लोग भी जीवन कुमार को व्यक्तिगत रूप से पसंद करते हैं जिस वजह से इस विधानसभा में मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है| मनेर विधानसभा आने वाले दिनों में भाजपा के लिए वह अन्य पार्टियों के लिए काफी चिंता का सबब हो सकती है |
आज हमारे खास रिपोर्ट में मनेर विधानसभा की कहानी द न्यूज़ वन के के साथ पढ़ें आगे भी हम अलग-अलग विधानसभाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते रहेंगे